Bigg Boss 18 Finale: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का धूम धाम से ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ था। शो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट करने अक्षय कुमार संग वीर पहारिया पहुंचे थे। हालांकि अक्षय बीच शूट को छोड़ शो बिग बॉस 18 के सेट से चले गए। दरअसल सलमान खान सेट पहुंचे में लेट हो गए थे और अक्षय को एक ईवेंट अटेंड करने जाना था। ऐसे में सलमान द्वारा देरी होने की वजह से वो सेट से चले गए। खुद अकेले वीर पहारिया ने अपनी फिल्म को बिग बॉस 18 के स्टेज पर प्रमोट किया।