Old Money Song Out: एपी ढिल्लों के गाने पर सलमान खान ने दिखाया भौकाल, संजय दत्त ने भी लूटी महफिल
सलमान खान के फैंस को आज सुबह-सुबह एक तोहफा मिला है। एपी ढिल्लों की आवाज में सलमान खान और संजय दत्त का गाना ओल्ड मनी रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान खान ने ऐसा भौकाल दिखाया है कि फैंस गदगद हो गए हैं। वहीं संजय दत्त ने भी अपने अंदाज से महफिल लूट ली है। सलमान का ये गाना यूट्यूब पर आते ही छा गया है। पलभर में इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। सलमान खान संजय दत्त और एपी ढिल्लों का ये गाना सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाला है। लोग इस नए सॉन्ग को बार-बार सुन रहे हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited