Salman Khan ने सिनेमाघर में पटाखे फोड़ने पर फैंस को लगाई फटकार, VIDEO देख भड़क गए भाईजान

सलमान खान ने अपने फैंस ने विनती की है कि वे उनकी फिल्म "टाइगर 3" की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों के अंदर पटाखे न जलाएं। एक घटना के बाद जहां एक स्क्रीनिंग के दौरान खचाखच भरे थिएटर में पटाखे छूट गए, जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं और सलमान खान को भी गुस्सा दिला दिया है। भाईजान ने फैंस को साफ साफ कह दिया है कि ऐसी किसी भी तरह की हरकत से उन्हें बचना चाहिए।