बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों मुश्किलों से गुजर रहे हैं। दरअसल, सलमान खान को रिब इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इसे लेकर माना जा रहा था कि सलमान खान इस साल 'बिग बॉस 18' होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन राहत की बात तो यह है कि सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' का प्रोमो शूट कर लिया है। सलमान खान का सेट से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पसलियों में दर्द के बाद भी शूटिंग में बिजी नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने सेट पर आई एक बूढ़ी महिला से भी हंसकर बातचीत की।