SIKANDAR Official Teaser : सिकंदर बनकर Salman Khan ने दुश्मनों को लिए आड़े हाथ , धांसू टीजर देख फिल्म का नहीं हो रहा इंतजार

Sikandar Official Teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। बेसब्री से इसके इंतजार में बैठे फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। फिल्म में सलमान खान सिकंदर की भूमिका में है जिसके पीछे दुश्मन हाथ धोकर पड़े हैं। टीजर की शुरुआत में कुछ गुंडों को दिखाया जाता है जो हाथों में हथियार लेकर खड़े हैं और सलमान खान की जान के पीछे पड़े हैं। सलमान खान अपनी धांसू आवाज में कहते हैं...... सुना है कि बोहत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं ..... और फिर दमदार म्यूजिक के साथ भाईजान का चेहरा सामने आता है। ए.आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म को साजिद नाड़ियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। यहां देखें फिल्म का धांसू टीजर