बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। एक्टर इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एक्टर ने रिब इंजरी के बावजूद एक्शन सीन के लिए जमकर वर्कआउट कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में एक्सरसाइज करते हुए फोटो शेयर की थी। एक्टर की फिल्म की शूटिंग को मेकर्स ने एक बार फिर रोक दिया। फिल्म की शूटिंग रुकने का कारण भारी बारिश है। बारिश की वजह से प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की शूटिंग रोक दी है। दरअसल प्रोडक्शन हाउस हैवी एक्शन सूट सीन करने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से शॉर्ट सर्किट होने का डर होता है। इस कारण से कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। मेकर्स जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।