सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग इस साल जून महीने में शुरू कर देंगे। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। सलमान और साजिद ने साथ में जुड़वां, मुझसे शादी करोगी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर इस फिल्म में दमदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि एक्टर इस फिल्म के सभी एक्शन सीन्स खुद परफॉर्म करेंगे। इसके लिए एक्टर जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस साल भाईजान की कोई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज नहीं होगी।