बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर किरण राव की 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। किरण राव की लापता लेडीज ने दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक को खूब इंप्रेस किया है। फिल्म घूंघट प्रथा पर वार करती है और इसके पीछे छुपी कड़वाहट को उजागर करती है। खास बात तो यह है कि सलमान खान भी 'लापता लेडीज' के फैन बने नजर आए। उन्होंने एक्स यानी ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट साझा कर किरण राव की तारीफ की और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई। लेकिन इस दौरान भी सलमान खान एक गलती कर बैठे, जिससे अब उनकी खिंचाई हो रही है। उन्होंने 'लापता लेडीज' को किरण राव की डेब्यू मूवी बता दी, जबकि वह अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू 'धोबी घाट' से ही कर चुकी हैं।