बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर मेकर्स ने 26 मार्च को रिलीज किया है। हाल ही में सलमान खान ने अक्षय और टाइगर स्टारर के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा 'ट्रेलर पसंद आया।' अभिनेता ने यहां तक कहा कि यह भी टाइगर और सुल्तान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकती है। इस फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई कलाकार लीड रोल में दिखाई देंगे।