लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बीच सलमान खान के पिता ने खरीदी नई कार, 1.32 करोड़ है कीमत
सलमान खान को काले हिरण वाले मामले पर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार धमकियां मिल रही है। अब सलमान के पिता सलीम खान ने इसी बीच नई कार खरीदी है। बताया जा रहा है कि ये कार बुलेटफ्रुफ है, जिसकी कीमत 1.32 करोड़ है। व्हाइट कार ये सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर नजर आई थीं। कुछ महीने पहले बिश्नोई गैंग ने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी की थी। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई थी, जिसका बाद से सलमान खान काफी निराश हैं।