Bigg Boss 17: सुशांत का नाम लेकर हमदर्दी बटोर रही हैं अंकिता लोखंडे, समर्थ जुरेल ने बताया सच!

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी बिग बॉस 17 से पिछले हफ्ते बाहर हुए समर्थ जुरेल ने अंकिता लोखंडे को लेकर बात की। जब उनसे पूछा गया की अंकिता बार-बार सुशांत को याद कर या नाम लेकर हमदर्दी बटोर रही हैं। ऐसे में सवाल का जवाब देते हुए समर्थ कहते हैं कि कंटेस्टेंट बहुत रियल पर्सनालिटी हैं, जैसे बाहर हैं वैसे अंदर भी हैं। कोई बात करते वक्त या फ्लो फ्लो में याद आ जाते हैं। अगर नाम ले रही हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है, मेरे हिसाब से सही है।