समीर वानखेड़े ने उड़ाया शाहरुख खान के 'बेटे को हाथ लगाने...' वाले डायलॉग का मजाक, बताया 'रोडसाइड'

आज शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल डंकी रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच आर्यन खान के मामले में रिश्वतखोरी का आरोप लगने वाले समीर वानखेड़े, जो ड्रग प्रवर्तन में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं ने अब काफी दिनों के बाद आखिरकार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के वायरल डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले" का मजाक उड़ाते हुए जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह डायलॉग रोड्साइड है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।