BB OTT 3 से निकलते ही सना मकबूल ने उधेड़ी अरमान की बखिया, रणवीर शौरी को भी दिये ज्ञान के मोती

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सना मकबूल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जीत दर्ज की, जिसके बाद से ही वह तारीफ का पात्र बनी हुई हैं। सना मकबूल ने रणवीर शौरी, नेजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में मात दी और ट्रॉफी अपने साथ ले गईं। सना मकबूल ने बताया कि वह ट्रॉफी भले ही जीत गई हैं, लेकिन शो में कुछ लोगों ने उन्हें ऐसी बातें कहीं जो उन्हें चुभी हैं। सना मकबूल ने इंटरव्यू में रणवीर शौरी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "छोटी हूं, लहजा मेरा बहुत अच्छा है। शो खत्म होने आया था, मुझे जो सही लगा वो मैंने किया। अगर वो मुझे पसंद नहीं करते तो वो उनकी दिक्कत है। एक स्ट्रॉन्ग महिला को एक आदमी कभी पसंद नहीं करता।"

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited