'बिग बॉस 17' की सना रईस खान ने शो में रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि ढाई महीने बाद सना रईस खान को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। वहीं हाल ही में टेली टॉक संग बातचीत के दौरान सना रईस खान ने 'बिग बॉस 17' के बाद की जिंदगी पर चुप्पी तोड़ी है। सना रईस खान ने बताया कि वह एक वकील के तौर पर पहले ही फेमस थीं। लेकिन बिग बॉस 17 ने उन्हें पैन इंडिया फेम दिया है। हालांकि इस फेम को उन्होंने कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। सना रईस खान ने बताया कि जब उन्हें शो ऑफर हुआ तो उन्होंने इस शो को करने से मना कर दिया था।