बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की एनिमल ने बड़े पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म ने न केवल धाकड़ ओपनिंग की, बल्कि शाहरुख खान की फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी कुलचकर रख दिये। यहां तक कि गुजरात में आयोजित हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी 'एनिमल' के 19 नॉमिनेशन थे, जिसे लेकर संदीप रेड्डी वांगा की खुशी अलग ही स्तर पर थी। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "किसी भी मूवी के लिए ये बहुत बड़ा नंबर होता है, तो देखते हैं कि आगे क्या होता है।" संदीप रेड्डी वांगा ने जूम संग बातचीत के दौरान 'एनिमल पार्क' के सिलसिले में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह 'एनिमल' से भी बड़ी और क्रेजी फिल्म होने वाली है।