Sandeepa Dhar और Abhishek Bajaj का नया गाना "बर्बाद" मचा रहा धूम, गाने को लेकर बेताब नजर आए स्टार
टीवी स्टार संदीपा धर और अभिषेक बजाज का नया गाना बर्बाद इन दिनों धूम मचा रहा है। फैंस को यह रोमांटिक गाना खूब पसंद आ रहा है। वहीं अपने गाने को लेकर स्टार्स ने टेली टॉक के साथ बातचीत की और शूटिंग का अपना अनुभव साझा किया। दोनों स्टार्स ने बताया कि उन्होंने बारिश में गाना शूट किया था जिसमें बहुत मजा आया, शूटिंग के दौरान उन्होंने चाट-पकोड़े का भी मजा लिया। संदीपा ने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कहा कि उनकी फैमिली चाहती हैं कि वह जल्द ही शादी कर ले। यहां देखें स्टार्स का पूरा इंटरव्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited