Sandiip Sikcand Interview: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संदीप सिकचंद अक्सर अपने शोज सऔर बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में ज़ूम टीवी से बात करते हुए प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे बिग बॉस के घरवाले इन एक्स कंटेस्टेंट को कॉपी कर रहे हैं। साथ ही ये वो ही इंसान हैं बिग बॉस में अलग से जी लगाया था। उन्होंने बताया की घरवाले राखी सावंत और सिद्धार्थ शुक्ला को कंटेस्टेंट कॉपी कर कर रहे हैं।