Sanjay Dutt थे सख्त पिता, Trishala Dutt ने वीडियो शेयर करके खोला राज

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को लोग नरम दिल इंसान के तौर पर जानते हैं। संजय दत्त के करीबी लोगों का कहना है कि वो यारों के यार हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता है कि वो बेटियों के लिए काफी सख्त पिता हैं। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें संजू बाबा खुद बताते दिख रहे हैं कि वो कितने सख्त पिता थे। संजय दत्त नए साल के मौके पर अपनी बेटी त्रिशाला दत्त से मिलने के लिए पहुंचे हैं। त्रिशाला ने पिता के साथ सुकून भरे पल बिताते हुए ये वीडियो शेयर की है।