जवान की ताबड़तोड़ कमाई देख संजय गुप्ता को हुई जलन? 'गदर 2' की सफलता पर भी कसा तंज

बॉलीवुड की दुनिया में शाहरुख खान की 'जवान' ने हाहाकार मचाकर रख दिया है। फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म केवल भारत में ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। शाहरुख खान की 'जवान' से पहले सनी देओल की 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर उधम काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन शाहरुख खान की जवान और सनी देओल की 'गदर 2' को लेकर फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने टिप्पणी की है, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने दोनों ही फिल्मों को 'चार दिन की चांदनी' बताया है। अपने इस कमेंट के लिए वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। बता दें कि संजय गुप्ता के अलावा नाना पाटेकर ने भी 'जवान' को वाहियात कहा था।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited