Sapna Choudhary ने दूसरा बेटा होने के बाद किया स्टेज तोड़ डांस, जोश देख आंखों पर नहीं हो रहा यकीन

सपना चौधरी ने लंबे समय बाद स्टेज शो किया, जिसमें वह किसी फ़ंक्शन में बतौर स्टार बनकर गई थी। यहां डान्सर ने अपने लेटेस्ट गाने पर जोरदार ठुमके लगाए। दूसरा बेटा होने के बाद सपना चौधरी का फूल जोश भरा डांस देखकर फैंस हैरान हो गए। सपना ने ' सासु दिला दे बंदूक' पर ऐसे ठुमके लगाए कि बड़े क्या बच्चे भी उछल-उछलकर डांस करने लगे। सपना का ये डांस कुछ हफ्ते पुराना है लेकिन अब खूब वायरल हो रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited