सपना के इस डांस को मिले 100 मिलियन व्यू, देखते ही खुला रह जाएगा मुहँ

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ये डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था। यूट्यूब पर इसे 100 मिलियन तक व्यू मिले हैं, सपना का ये डांस फैंस ने सबसे ज्यादा देखा है और हो भी क्यों ना, इसमें सपना ऐसे लटके-झटके मारते हुए कमर मटका रही है कि देखने वाला दीवाना ही हो जाए। सपना इस वीडियो में जबर भरोटा गाने पर उछल-उछलकर डांस कर रही है। सपना जैसे ही स्टेज पर नाच रही है लोग उसपर नोटों की बारिश कर रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited