हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी अपने डांस से हर जगह छा जाती है, वह जब भी डांस करने स्टेज पर आती है तो लोगों के पैर अपने आप थिरकने लग जाते हैं। सपना का ये डांस लपेटे गाने पर धूम मचा रहा है। सपना ने अपने हाल ही के डांस ईवेंट के दौरान जबरदस्त डांस किया। इस डांस वीडियो को फैंस बार-बार देख रहे हैं। यहाँ देखें पूरी वीडियो