हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी अपने डांस से सबको घायल कर देती है। सपना का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं , जब सपना स्टेज पर टाइट फिटिंग का सूट पहनकर आती है तब जवान तो क्या बुड्ढे भी नाचने को मजबूर हो जाते हैं। हाल ही में सपना की एक डांस वीडियो वायरल हुई है जिसमें वह पीले रंग का सूट पहनकर खड़ी मटकुगी पर जबरदस्त डांस किया है। सपना इस गाने पर गजब का डांस कर रही है, डान्सर के एक-एक स्टेप देखकर किसी का भी दिल मचल जाएगा। लेटेस्ट वीडियो देखें यहाँ