हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी का नया गाना 'आटा माजी सटकली' हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने को आशु ट्विंकल ने आवाज दी है। सपना चौधरी के साथ गाने में आमीन बरोड़ी है। इस नए गाने में सपना चौधरी एक पागल आशिक बनी है जो अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ भी कर सकती है। गाने को म्यूजिक शाइन ने दिया है और इसके लिरिक्स आमीन बरोड़ी ने लिखें हैं। यहाँ सुने सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग 'आता माजी सटकली'