Sapna Choudhary New Song: चांद का टुकड़ा बनकर आई सपना चौधरी, बेहद प्यारा है ये नया गाना

हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम है 'एक नंबर' जिसे हरजीत दीवाना और वंदना जांगिड़ ने आवाज दी है। गाने का म्यूजिक मिंटू भारद्वाज ने दिया है। गाने के बोल हैं 'गोरी तू चांद का टुकड़ा, पिया तू एक नंबर का' । इस रोमांटिक गाने में सपना और विवेक राघव की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यहाँ सुने लेटेस्ट सॉन्ग

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited