हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी का हाल ही में नया गाना 'गदर' रिलीज हुआ है। सपना के इस नए गाने का नाम गदर है, इस लेटेस्ट सॉन्ग में सपना चौधरी जोरदार कमर मटकाती नजर आ रही है। गदर गाने को राज मवार और आशु ने गाया है। गाने कल देसी गीत चैनल पर रिलीज हुआ था रिलीज होते ही इसे लगातार लाइक मिल रहे हैं। सपना का ये गाना खूब पसंद किया जा रहा है। यहां देखें वीडियो