Sapna Choudhary के नए गाने ने पाड़ दिया चाला, धड़ल्ले से बन रही रील
Sapna Choudhary New Song : हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी( Sapna Choudhary) का नया गाना रिलीज हो गया है। अपने दमदार डांस के लिए जानी जाने वाली डान्सर ने इस गाने में भी गजब के ठुमके लगाए हैं। गाने में सपना का ताबड़तोड़ डांस है जिसे देखकर हर कोई नाचने पर मजबूर हो रहा है। गाने का नाम है ' फोटू राखे झोले मैं' जिसका अर्थ है मेरा पति अपने पर्स में मेरी फोटो रखता है। गाने को आवाज कोमल चौधरी ने दी है, जीआर ने म्यूजिक दिया है। गाने को टी-सीरीज ने अपलोड किया है। दो दिन पहले आए इस गाने को जबरदस्त लाइक मिल रहा है।
अगली खबर

03:29

03:56

19:31

03:13
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited