Red Sharara : Sapna का नया डीजे गाना हो गया है रिलीज, यूट्यूब पर हो रहा है वायरल

सपना चौधरी के नए गाने के इंतजार में फैंस बेसब्री से बैठे रहते हैं। जब भी सपना का कोई गाना आता है वह आते ही छा जाता है। वैसे ही एक बार फिर सपना अपना नया डीजे सॉन्ग लेकर आ गई है। इस गाने का नाम है 'रेड शरारा' जिसमें सपना लाल शरारा की डिमांड कर रही है। इस गाने को आवाज हरजीत दीवाना ने दी है। वहीं इसका म्यूजिक मिंटू भारद्वाज ने दिया है। गाने की फीमेल वॉयस वंदना जांगिड़ ने दी है। यहाँ सुने सपना का ये नया गाना।