हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी ने अपने इस डांस में ऐसी तबाही मचा दी थी कि डांस देखने आए लोगों के पैर नाचते-नाचते दर्द करने लगे थे। सपना ने हरियाणवी वायरल सॉन्ग 'बंदूक चलाके' पर जबरदस्त डांस दिखाया। सपना का ये डांस देखने के लिए दूर-दूर से भीड़ आई हुई थी। सपना चौधरी ने पीले रंग के सूट में ऐसे ठुमके लगाए कि जनता के होंठों से सीटियाँ बजने लगी। जीतने लोगों ने इसे सामने से देखा उससे कहीं ज्यादा फैंस ने इसे यूट्यूब पर देखा था।