अभिनेत्री सारा अली खान ने जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बेहद खास प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने का अपना अनुभव साझा किया। जब उनसे पूछा गया कि मार्च में जामनगर में आयोजित अंबानी प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होना कैसा था, तो सारा ने मज़ाक में कहा, "वे हमें सोना परोसते थे। जैसे, हम अपनी रोटी के साथ सोना खा रहे हों। मैं कसम खाती हूँ, और हर जगह हीरे थे।"