Sara Khan ने सुनाया 'बिदाई' का किस्सा, कहा उस शो से जो रिश्ते बने.....

टीवी अदाकारा सारा खान ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की। सारा ने अपने करियर, पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया की एक्टिंग के साथ-साथ मैन प्रोडक्शन , राइटिंग पर भी ध्यान दे रही हूं । उन्होंने अपने शो सपना बाबुल का बिदाई के दिनों को याद करते हुए शूटिंग का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि वहाँ जो रिश्ते बने वो आज भी कायम है, उससे मैंने करियर की शुरुआत की। उनके सभी स्टार्स आज भी मेरे दोस्त हैं, अंगद से मेरी दोस्ती आज भी है।