जले पेट के साथ Sara Ali Khan ने रैंप पर किया वॉक, वीडियो हुआ वायरल

सारा अली खान ने लैक्मी फैशन वीक में रैंप वॉक किया। एक्ट्रेस ने रैंप वॉक के लिए सिल्वर कलर का आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस सिल्वर कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज पहना था। एक्ट्रेस के पेट पर जला हुआ निशान दिख रहा था। एक्ट्रेस जले हुए निशान के साथ रैंप वॉक पर पहुंची थींं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के वायरल वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस एक्ट्रेस के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की हाल ही में फिल्म मर्डर मिस्ट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। एक्ट्रेस की ऐ वतन मेरे वतन सिनेमाघरों में 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।