बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी फिल्म लव आज कल में अपनी घटियां परफॉर्मेंस पर चौंकाने वाला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि लव आजकल में मेरी गलती थी। मैंने अच्छे से परफॉर्म नहीं किया। लेकिन इस बात से मुझे मदद मिला। मेरे लिए ऑफ ट्रैक होना बहुत आसान होता। अगर केदारनाथ और सिंबा की सक्सेस के बाद मेरी तीसरी फिल्म भी हिट हो जाती। एक फिल्म हिट और मैं डामा डोल हो जाती। लव आज कल में सारा के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है।