Satish Kaushik की अंतिम विदाई में पहुंचे Salman Khan, रो-रोकर हुआ बुरा हाल!
Updated Mar 10, 2023, 06:00 PM IST
सतीश कौशिक यारों के यार थे. सतीश के अचानक निधन से हर को हैरान है. उनके अंतिम विदाई में हर किसी की आंखें नम थी. यहां तक की खुद सलमान खान भी खुद को संभाल नहीं पाए. सतीश कौशिक के अंतिम विदाई में सलमान लोगों से अपने आंसुओं को छिपाते नजर आए.