SPKK Movie Song Out : गरबा करने पर मजबूर कर देगा कियारा-कार्तिक का नया गाना 'सुन सजनी '
SPKK Movie Song Out : कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) की अपकमिंग फ़िल्म सत्य प्रेम की कथा का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एक बार फिर दोनों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों स्टार्स भी फिल्म प्रमोशन के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का नया डान्सिंग ट्रैक 'सुन सजनी' आउट हुआ है गाना इतना जबरदस्त है कि आप गरबा करने पर मजबूर हो जाओगे। गाने का म्यूजिक आपको बैठे- बैठे गुजरात के नवरात्रि फंक्शन में ले जाएगा। गाने को भव्य सेट पर शूट किया गया है। कार्तिक और कियारा का डांस देखकर फैंस इस नए ट्रैक पर नाचने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। गाने को Meet Bros, परंपरा, पीयूष ने गया है और म्यूज़िक साजिद और समीर ने दिया है इसे आप T-Series पर सुन सकते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited