Gujju Pataka बने कार्तिक आर्यन, Satya Prem ki katha के गाने की मची धूम
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फ़िल्म सत्यप्रेम की कथा का लेटेस्ट ट्रैक 'गुज्जू पटाखा' हाल ही में रिलीज़ हुआ है। Meet Bros और कुमार का यह गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। गाने में कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) धमाकेदार डान्स करते नजर आ रहे हैं। सत्यप्रेम की कथा का यह आइटम नम्बर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कार्तिक इसमें लूंगी पहनकर गुज्जू पटाखा यानी गुजरात के हीरो बने हैं। गाने को meet bros ने गाया है और इसे कुमार ने लिखा है। सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी ( Kiara Aadvani) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे । फ़िल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited