टीवी की नागिन शायतंनी घोष ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। शायंतनी घोष ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी रचाई थी। वहीं हाल ही में टेली टॉक संग बातचीत में उन्होंने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया। शायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी ने बताया कि दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी और पहली नजर में ही वे एक-दूजे को पसंद करने लगे थे। हालांकि उनके रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई। अनुग्रह तिवारी ने इंटरव्यू में बताया कि शायंतनी को सच बोलने की आदत है और वो बातों को मुंह पर बोलती हैं तो ये चीजें मुझे पसंद नहीं आतीं। शायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी ने इस दौरान बेबी प्लानिंग के बारे में भी बात की।