बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। उनका अंदाज ऐसा है कि वो लोगों के दिलों-दिमाग पर छाए रहते हैं। शाहरुख खान हाल ही में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। जहां से अब वह लौट आए हैं। शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान के साथ देखा गया। एयरपोर्ट पर उनकी झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ लगी नजर आई। वहीं एयरपोर्ट पर भीड़ देखकर शाहरुख खान भी अपने छोटे बेटे का हाथ थाम उसे बचाते नजर आए। बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही 'किंग' में नजर आएंगे।