बिना पैसा लगाए कैसे देखें 'डंकी'! शाहरुख खान ने दिया फैंस को मजेदार आइडिया
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान अपनी धमाकेदार फिल्म 'डंकी' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान की ये मूवी 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। उनकी फिल्म के टीजर और गानों ने अभी से ही लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। चंद दिनों पहले शाहरुख खान ने फैंस के साथ 'आस्क एसआरके' सेशन रखा, जिसमें फैंस ने उनसे मजेदार सवाल पूछे। एक फैन ने शाहरुख से यह तक पूछ लिया कि 'डंकी' को फ्री में कैसे देख सकते हैं। इसपर शाहरुख खान ने जवाब दिया, "जब मैं छोटा था और फिल्म देखने की इच्छा रखता था तो प्रोजेक्शनिस्ट को पटाने की कोशिश करता था। तुम भी कोशिश करो, ये काम आ सकता है। लेकिन किसी को बताना नहीं कि मैंने तुम्हें बताया है। ये हमारा राज है।"
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited