Ram Charan को 'इडली' बोल बुरे फंसे Shah Rukh Khan, जमाने भर में हो रही है थू-थू

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। 2023 में शाहरुख खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर तूफान मचाया था। हाल ही में शाहरुख खान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बने थे। लेकिन अपने एक कमेंट के कारण शाहरुख खान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान ने रामचरण को 'इडली' कहकर पुकारा, जिसका वीडियो साउथ सुपरस्टार की मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इस वीडियो को साझा कर मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने शाहरुख खान को आड़े हाथों लिया। वहीं इसके बाद रामचरण के फैंस ने भी शाहरुख खान को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।