बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को पिछली रात कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल एक्टर आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरमनी के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। जैसे ही फैंस को पता चल की शाहरुख खान एयरपोर्ट पहुंचे है लोगों का झुंड इकट्ठा हुआ। फैंस को हैलो कहते हुए शाहरुख खान ने हाथ फहराया और फ्लाइइंग किस भी दी। बता दें शाहरुख खान आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के मालिक हैं।