Tiger 3 का टीजर देख पिघल गए Shah Rukh Khan, जमाने के सामने सलमान के लिए कही यह बात
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान जल्द ही 'टाइगर 3' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सलमान खान की 'टाइगर 3' का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। खास बात तो यह है कि 'टाइगर 3' को रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी सराहा है। वहीं अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का 'टाइगर 3' के टीजर पर रिएक्शन आया है। दरअसल, आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि उन्हें 'टाइगर 3' का टीजर कैसा लगा। इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा, "Tiger 3 जबरदस्त लग रही है। भाई भाई ही है।" बता दें कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का भी कैमियो देखने का मौका मिल सकता है। हालांकि इस मामले पर मुहर लगना अभी बाकी है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited