60 पार होने का बाद भी चलेगा तीनों खान का बॉलीवुड पर सिक्का, Taran Adarsh ने तोड़ी चुप्पी

2025 में बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान 60 साल के हो जाएंगे। तीनों सितारों का बुढ़ापा धीरे-धीरे पास आ रहा है। बता दें आमिर खान 14 मार्च को 60 साल के हो जाएंगे। वहीं 2 नवंबर को शाहरुख खान और 27 दिसंबर को सलमान खान। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि 60 पार होने के बाद ये तीनों सितारों का बॉलीवुड स्टारडम प्रभावित होगा की नहीं। इस पर ट्रेड दिग्गज तरण आदर्श ने कहा-“उम्र सिर्फ एक संख्या है। लोगों को पता है कि उनकी उम्र कितनी है, फिर भी वे उनके दीवाने हैं। ये 90 के दशक के सुपरस्टार हैं जिन्होंने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि हमारे दिलों पर भी राज किया है।