बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्म से साल 2024 में बवाल मचा दिया था। उनकी तीन फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थीं और तीनों ने ही तूफान खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शाहरुख खान की अगली फिल्म कै ऐलान का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि स्टार स्पोर्ट्स संग बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि वह जल्द ही अपनी अगली मूवी की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। शाहरुख खान का कहना है कि एक के बाद एक फिल्म रिलीज होने के कारण वह थोड़ा आराम करना चाहते थे। लेकिन अब उनकी छुट्टियां खत्म होने को आ गई हैं।