शाहरुख खान की डंकी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म थिएटर्स के बाहर डोल बजाकर एन्जॉय कर रहे हैं। किंग खान ने बताया कि पत्नी गौरी खान और उनके बेटे अबराम ने फिल्म को शानदार बताया। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने से किंग खान बेहद खुश है। इसके अलावा करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर के बर्थडे को परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाया हुई है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी हाल ही में करण जौहर के शो पर पहुंचे थे। अजय ने नेपोटिज्म पर कहा कि लोग महसूस नहीं करते हैं लेकिन हर किसी के लिए उतना ही मुश्किल है। एक्टर ने कहा कि अभी नीसा फिल्मों में नहीं आएगी। अगर भविष्य में कुछ होता है तो इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं।