शाहरुख खान के एक फैन ने बिना इजाजत उनकी तस्वीर खिंची तो हंगामा हो गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में किंग खान के बॉडीगार्ड यूसुफ इब्राहिम ने इसको लेकर खुलासा किया है। यूसुफ इब्राहिम ने कहा-एक बार शाहरुख खान की बिना इजाजत के उनका एक फैन सेल्फी ले रहा था तभी किंग खान ने फैन की क्लास लगा दी थी।यूसुफ का कहना है कि फैन को सीमाएं बनाए रखना और सम्मान दिखाने की जरूरत है।