बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शाहरुख खान ने केवल देशभर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हुई है। कई हॉलीवुड स्टार्स भी शाहरुख खान के डाई हार्ड फैन हैं। वहीं इन दिनों मशहूर सिंगर एड शीरन पर भी शाहरुख खान का खुमार चढ़ा नजर आया। वो बीती रात शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंचे, जहां उन्होंने न केवल परिवार के साथ जमकर फोटोज क्लिक कराई। बल्कि शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज भी सीखा। शाहरुख खान और एड शीरन का इससे जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि गौरी खान ने भी एड शीरन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।