Animal की सफलता से बौखलाए शाहरुख खान! बातों-बातों में रणबीर की फिल्म पर कसा तंज

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासकर 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। हालांकि रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने शाहरुख खान की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन पहले जहां जावेद अख्तर ने रणबीर कपूर की एनिमल पर तंज कसा था तो वहीं अब शाहरुख खान की भी फिल्म पर टिप्पणी आई है। शाहरुख खान ने एक इवेंट के दौरान कहा कि अगर मैं किसी फिल्म में बुरे आदमी का किरदार निभाता तो मैं चाहता कि अंत में वह कुत्ते की मौत मरे। शाहरुख खान के इस बयान को लेकर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, साथ ही उन्हें 'एनिमल' की सफलता से जलने वाला बता रहे हैं।