शाहरुख खान ने ठुकराई आलिया भट्ट की 'चामुंडा', इस बड़ी वजह से किया रोल करने से इंकार

शाहरुख खान लंबे समय से हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चामुंडा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि किंग खान से इस फिल्म को लेकर से इंकार कर दिया है। कुछ दिनों से अमर कौशिक, दिनेश विजन और शाहरुख की आपस में लगातार मीटिंग हो रही थी। अब ऐसी रिपोर्ट है कि शाहरुख खान किसी एक यूनिवर्स का हिस्सा बनना नहीं चाहते हैं। ऐसे में चामुंडा के लिए अब शाहरुख की जगह नए हीरो की तलाश है। एक्टर ने डारेक्टर से कहा कि वो लोग कोई नया आइडिया लेकर आएं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited