बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' का धांसू ट्रेलर मेकर्स ने आज यानी 16 अक्टूबर के दिन रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी ऑनस्क्रीन नजर आएंगे। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक शाहरुख खान फिल्म 'टाइगर 3' को प्रोमोट नहीं करेंगे। फैन्स उन्हें सीधे बड़े परदे पर देखेंगे। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली हैं। उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया।